सिंगोली (निखिल रजनाती)। मध्यप्रदेश में पत्रकारों के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले की सभी तहसीलों में तहसील अध्यक्ष बनाने की घोषणा की।श्री जैन ने तहसील अध्यक्षों की घोषणा करते हुए बताया कि जीरन तहसील से विपीन पुरोहित,मनासा तहसील से वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा,रामपुरा तहसील से विनोद धनोतिया(भदाना),जावद तहसील से आशीष बैरागी (मोरवन ), सिंगोली तहसील से राजेश कोठारी,नीमच तहसील से मुकेश सिंहल (पार्टनर) को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया है।श्री जैन ने सभी नवनियुक्त तहसील अध्यक्षों को बधाई देते हुए संगठन के लिए सक्रिय होकर काम करने की बात कही।