नीमच। भारतीय किसान संघ ने वर्ष 2019-20 खरीफ फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा दिलाने एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार पिंकी साठे को सौंपा जिसमें किसान संघ ने बताया कि वर्ष 2019 में बीमा कंपनी एवं राजस्व विभाग की गलती से वंचित किसानों का फसल बीमा ओर वर्ष 2020 की खरीफ फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा सभी किसानों के खाते में शीघ्र डाला जाए, कमलनाथ सरकार के गलत निर्णय की वजह से सोसायटीयो में लेनदेन सुचारू नहीं रख पाए ऐसे किसानों को वर्ष 2019-20 खरीफ फसल का नुकसानी मुवाइजा दिया जाए और किसानों का ब्याज भी माफ किया जाए साथ ही जिन किसानों ने सुचारू रूप से लेनदेन किया है उनको भी ब्याज राशि लौटाई जाए,विद्युत विभाग द्वारा र्तमान में रात के समय में विद्युत वितरण किया जा रहा है जिससे ठंड होने की वजह से किसान शारीरिक रूप से परेशान हो रहे हैं रात के समय अंधेरा होने की वजह से जान माल का खतरा भी बना रहता है इसलिए विद्युत वितरण का समय बदल कर दोपहर में किया जाए, किसानों की मांग के अनुसार किसानों को कृषि कार्य हेतु बिजली का स्थाई कनेक्शन तुरंत दिया जाए, ट्रांसफार्मर जलने की स्थिति में उसको बदलने की व्यवस्था विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाए,नवनिर्मित कृषि उपज मंडी डूंगलावदा को शीघ्र चालू किया जाए वर्तमान में कृषि उपज मंडी में हो रही अवैध वसूली एवं लाल गुलाब गिरोह द्वारा उपज की चोरी को तुरंत रोका जाए। इसके अतिरिक्त किसान संघ ने बताया कि पूर्व में भी किसान संघ द्वारा किसानों की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर कई ज्ञापन और आवेदन भी दिए गए हैं परंतु उनका कोई उचित निराकरण नहीं होने के कारण पूरे प्रदेश में आज फिर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर निराकरण की मांग की गई है यदि फिर भी निराकरण नहीं होता है तो किसान संघ आंदोलन को मजबूर होगा।