logo

मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ पहले दिन तीन सत्रों में आयोजित हुआ प्रशिक्षण  

नीमच।  मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फोर प्रोफेशनल डेवलेपमेंट प्रोग्राम अंतर्गत शुक्रवार से जन सेवा मित्रो का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला आयुष्मान कार्यालय पर रखा गया है बता दें कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में 45 जन सेवा मित्रों को प्रजेंटेशन के माध्‍यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.दरअसल शासकीय योजनाओं के क्रियान्‍यवन और योजनाओं की बारिकीयों को समझने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है उक्त मामले में मुख्यमंत्री फेलो नीलेश मिश्रा ने जानकारी देते हुवे बताया कि सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फोर प्रोफेशनल डेवलेपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत जनसेवा मित्रों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रशिक्षक रिर्सोस परसन नियुक्त किए गए है जो अपने अपने विभाग से जुड़ी जानकारी जनसेवा मित्रों को प्रशिक्षण में देंगे. जनवरी माह में जनसेवा मित्र सीएम ऑफिस से कार्यक्रम चलाया गया था जिसमें हर ब्लॉक स्तर से 15-15 बच्चों का चयन किया गया है ये बच्चे ग्राम पंचायत स्तर पर शासन की योजनाओं के सुंदरीकरण के लिए कार्य करेंगे फरवरी माह से बच्चों ने जॉइनिंग की है और विकास यात्रा में बच्चों ने ग्राम स्तर पर जाकर चीजों को समझा इनकी क्वालिटी को बढ़ाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है जिसमें सभी विभाग के अधिकारी आकर योजनाओं की जानकारी का प्रशिक्षण जनसेवा मित्रों को दे रहे है।उसके बाद यह लोग गांव में जाकर शासन की योजनाओं की समस्त जानकारी ग्रामीणों को देंगे यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण है जो आज से प्रारंभ हुआ है और प्रतिदिन तीन सत्र प्रशिक्षण के लिए चलाए गए हैं वर्तमान में जनसेवा मित्रों को 6 माह के लिए 8 हजार प्रतिमाह दिए जाएंगे इसके बाद संस्था द्वारा प्रमाण पत्र भी इन्हें सौंपा जाएगा और उन प्रमाणपत्रों के आधार पर यह लोग नौकरी में अप्लाई कर सकते हैं।

Top