नीमच। अतिक्रमण की शिकायत पर शुक्रवार को नगरपालिका का अमला शहर के वार्ड क्रमांक 17 अंबेडकर कॉलोनी पहुंचा जहां नगर पालिका ने पुलिया के पास नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से रखी गई घुमटी को हटाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया। इस दौरान मौके पर अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा विरोध करते हुए विवाद भी किया गया जिसे नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा समझाइश देकर शांत किया गया। जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर 17 में वार्ड के पूर्व पार्षद मुरली कुंघर द्वरा नपा की जमीन पर घुमटी रख नपा की शाश्किय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था जिसकी शिकायत वर्तमान पार्षद द्वरा की गई थी जिसके बाद नगरपालिका ने मौके से जाकर अतिक्रमण हटाया। उक्त मामले में नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 17 अंबेडकर कॉलोनी में शिकायत प्राप्त हुई थी कि यहां शासकीय भूमि पर घुमटी लगाकर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है जिसे आज हमारे द्वारा हटाया गया है पूर्व पार्षद मुरली कुंघर ने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्तमान पार्षद दोषपूर्ण व पुराने विवाद के चलते शिकायत कर रहे हैं यह घुमटी मैंने नगरपालिका की अनुमति से मेरे दृष्टिहीन बालक के लिए लगाई थी मेरे द्वारा किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण या नहीं किया गया है यह कार्रवाई देश पूर्ण तरीके से की गई है