सिंगोली(निखिल रजनाती)।सिंगोली में इन दिनों नगर परिषद द्वारा कर वसूली अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत नगर परिषद सिंगोली की कर वसूली टीम ने आज दिनाँक 03-03-2023 को सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक चलाए गए कर वसूली कैम्प में राजस्व निरीक्षक अब्दुल फारुखखान द्वारा कर वसूली में समेकितकर,सम्पति कर एवं जलकर की वसूली का कैम्प वार्ड 01 एवं 02 में लगाया गया जिसमें दल प्रभारी बंशीलाल छपरीबंद एवं जल प्रभारी कैलाश एवं कर्मचारी आरिफ हुसैन,बलराज छिपा,मंगल सोनी,दशरथ व्यास,लोकेश टैलर ने उपस्थित रहकर राजस्व वसूल किया गया।