logo

नीमच से अहमदाबाद ट्रेन  विस्तार का हुवा शुभरम्भ                

एनसीसी कार्यलय मंदसौर जाने के मामले में बोले सासंद झूटपर आधारित व्यवस्था नही चलती, आरोप लगाने वालों का खंगाले रिकार्ड                  नीमच।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल  नीमच स्टेशन पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा पूर्व अध्यक्ष पप्पू जैन व अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में रात 11 बजे गाड़ी संख्या 19329/19330 इंदौर उदयपुर सिटी इंदौर एक्सप्रेस का असारवा स्टेशन तक विस्तार का शुभारम्भ किया गया,जिसमे उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने गाड़ी चालक को साफा पहनाकर सम्मानित किया। सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया गया कि सभी क्षेत्रों में विकास कार्य चल रहे है प्रसन्नता का विषय है कि भारत रेलवे व हवाई सेक्टर में प्रगति कर रहा है और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में भी मजबूती आई है ट्रेवल सिस्टम में एक सामूहिक सोच के आधार पर विकास हो रहा है इसमें बड़े शहरों से कनेक्टिविटी रेलवे का प्रथम प्रयास है इसी क्रम में आज हम अहमदाबाद से जुड़े हैं रेलवे की डबिंग हमें बड़े शहरों से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी। वही एनसीसी ऑफिस मंदसौर ले जाने के मामले में सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि जो व्यक्ति आरोप लगा रहा है उसके रिकॉर्ड और सिस्टम को खंगाल ले किस क्षेत्र से आया है और कौन बच्चों को सड़कों पर लाने का काम कर रहा है मैं प्रमाणित और दस्तावेजों के आधार पर काम करता हूं मैंने नीमच से कुछ भी चीज छीनने का काम नहीं किया है एनसीसी नवाचार कर रहा है नीमच में एनसीसी व सैनिकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है संसदीय क्षेत्र में मेरे द्वारा कोई भी भेदभाव नहीं किया जा रहा है जो आरोप लगा रहे हैं उनके काम के तरीके व सिस्टम को चेक डाउन करना अनिवार्य है बच्चों के बीच भ्रम फैलाने वालों से सतर्क रहें मैं सरकारी लेखा-जोखा वाला आदमी नहीं हूं परंतु झूठ पर आधारित व्यवस्थाए ज्यादा दिन नहीं चलती जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला था वे अपना रिकॉर्ड बता दें इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहता।

Top