logo

डिटेक्शन वेन के माध्यम से निशुल्क कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन,100 से अधिक मरीजो ने लिया लाभ

नीमच। अग्रवाल पंचायत समिति बघाना एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच शाखा नीमच के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर डिटेक्शन वेन के माध्यम से निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सेठ गिरधारी लाल गर्ग अग्रसेन पब्लिक स्कूल बघाना में आयोजित हुवा, इस निशुल्क कैंसर जांच शिविर ने शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एलबीएस चौधरी के मार्गदर्शन में डॉ स्वप्निल वाधवा डॉक्टर विपुल गर्ग और डॉक्टर दीपक सिंघल ने उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी।शिविर के माध्यम से 100 से अधिक मरीजो ने अपना उपचार करवा कर शिविर का लाभ लिया,शिविर के लिए मरीजों का संस्था द्वारा पूर्व में ही पंजीयन कराया गया था। श्री अग्रवाल पंचायत समिति बघाना के सचिव गोपाल गर्ग जीजी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का शुभारंभ मारवाड़ी युवा मंच मध्य प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष केके गर्ग इंदौर अग्रवाल पंचायत समिति बघाना के अध्यक्ष कमल गर्ग अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष सुरेश सिंह समाजसेवी कैलाश धानुका,आरबी गोयल शैलेंद्र गर्ग की उपस्थिति में किया गया।इस शिविर में कैंसर डिटेक्शन वेन के माध्यम से 5 से 10 हजार तक की राशि में होने वाली जांच शिविर के माध्यम से निशुल्क की गई। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कैंसर जागरूकता को लेकर यह विशेष अभियान पूरे भारतवर्ष में चलाया जा रहा है जिसमें विशेषकर 40 वर्ष से अधिक उम्र की स्वास्थ्य मातृशक्ति को जागरूक किया जा रहा है

Top