नीमच।शहर के लोकप्रिय एवं प्रतिष्ठित विद्यालय द पिनेकल ग्लोबल स्कूल एवं नगरपालिका नीमच के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला और सेमीनार का आयोजन रविवार को टाउन हॉल, दशहरा मैदान नीमच पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलेभर के विभिन्न हिस्सों से अभिभावक व छात्रों का समावेश और ज्ञान का आदान प्रदान भी यहां किया गया।सेमीनार दो चरणों में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम चरण प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक छात्रों के लिए हुवा जिसमें उनके जीवन कौशल, स्व-प्रबंधन पढ़ने-सीखने में आने वाली समस्याओं से निपटना और उसका मुकाबला कर स्वयं को सर्वश्रेष्ठ बनाने पर प्रशिक्षण दिया गया। वही दूसरा चरण दोपहर 2 से 4 बजे तक युवा पीढ़ी के कौशल निर्माण में माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका पर केंद्रित रहा। इस सेमीनार एवंकार्यशाला का उद्घाटन एवं प्रेरक उद्बोधन व मार्गदर्शन सुश्री प्रिया सलोनी संस्थापक निदेशक उम्मीदकाउंसलिंग कंसल्टिंग (परामर्श सलोनी एण्ड सर्विसेज और सलाहकार सेवा) कलकत्ता के कर-कमलों से किया गया। सुश्री प्रिया विगत 25 वर्षों से अधिक समय से शिक्षा प्रबंधन, मानव विकास और प्रशिक्षण छात्र सशक्तिकरण और व्यापक परामर्श के क्षेत्र में अनवरत काम कर रही एक परामर्श मनोवैज्ञानिक हैं।वह प्रशिक्षण,क्षमता निर्माण की चिकित्सा,और पहल,कार्यशालाओं व्यक्तिगत सत्रों के साथ लोगों को सशक्त,सक्षम और सक्रिय करने के पुण्यात्मक कार्य में सतत कार्यरत है साथ ही उम्मीद फाउंडेशन की मानद (ट्रस्टी) सदस्य भी हैं जो मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में वंचित बच्चों के लिए काम करती है इस दौरान कार्यक्रम में एडीएम नेहा मीणा नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा सहित गणमान्य नागरिक विद्यालय के छात्र व अभिभावक मौजूद रहे।