logo

भाजपा दक्षिण मंडल बूथ विस्तारक योजना की मंडल कार्यशाला संपन्न

जीरन। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर  बूथ विस्तारक योजना 2.0 की कार्यशाला मंडल स्तर पर  आयोजित कि गई भाजपा जिला अध्यक्ष पवन जी पाटीदार  के मार्गदर्शन में बैठक में जिला मंत्री मंडल प्रभारी ललित जी ग्वाला,मन की बात जिला सह प्रभारी मेहरसिंह जी जाट ने शक्ति केंद्र मजबूत करने के कार्य बताए शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार बूथ स्तर तक करने का कार्य कार्यकर्ता निभाए हितग्राहियों से सीधा संवाद करे आगामी 14 से 21 मार्च तक शक्ति केंद्र पर विस्तारक निकलेंगे  बूथ विस्तार योजना 2.0 की योजना बना कर बूथ समिति पन्ना समिति बनाने तक की योजना बनाई आगामी समय में शक्ति केंद्र बैठक की योजना बनाई बैठक में मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा ने बताया की त्रिदेव भाजपा की पहली कड़ी है और इसी के सहारे हम बुथ जीत सकते है और शक्ति केंद्र  के पंच परमेश्वर के सहारे हम बुथ स्तर पर मन की बात को अगली 26 तारीख को शत प्रतिशत कार्य करना है। हमे बूथ पर कार्य विभाजन कर प्रवास करना है साथ ही जो सक्रिय नही है काम नही कर पा रहे है उसके स्थान पर नए लोगो को बनाया जायेगा मंडल के प्रत्येक बूथ पर 51% वोट हासिल करने के लिए अभी से जुट जाएं बूथ पर सक्रियता से अपनी भूमिका निभाना है  बैठक  योजना बताए इस अवसर पर बैठक में शक्ति केंद् के पंच परमेश्वर मंडल के पदधिकारी मोर्चे के मंडल अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहे।

Top