नीमच। दीनदयाल योजना को लेकर गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में कलेक्टर मयंक अग्रवाल एडीएम नेहा मीणा अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा सहित योजना से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में दीनदयाल अंत्योदय योजना को बेहतर रूप देने अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना शासन द्वारा चलाई गई बेहतर व अच्छी योजना है इस योजना का क्रियान्वयन करने व उस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज बैठक का आयोजन किया गया था कैसे आम जनता को पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो यहां की व्यवस्था में और क्या बेहतर किया जा सकता है और जो लोग बाहर से यहां मेडिकल फैसिलिटी या काम की तलाश में आते हैं उन्हें 10 रु में किस प्रकार अच्छे से अच्छा भोजन दिया जा सके, वर्तमान में यहां गरीब व जरूरतमंदों को मात्र 10 रु में भोजन उपलब्ध हो रहा है और 200 थाली प्रतिदिन यहां भोजन वितरण किया जा रहा है इस योजना को बढ़ावा देने में अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने की योजना इस बैठक में बनाई गई है।