नीमच। नगर पालिका की नई परिषद का पहला बजट सम्मेलन आज गुरुवार को बंगला नंबर 60 परिषद हाल में आयोजित किया गया। इस बजट सम्मेलन में करीब 60 लाख की बचत का बजट परिषद में पेश किया गया था। लेकिन नई परिषद के पहले बजट को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच कड़ी बहस व हंगामे दार रही। जिसमें पहले कांग्रेस पार्षद अपने क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कुर्सी छोड़कर नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारियों की आसंदी के समक्ष नीचे बैठ गए। जिसके बाद नपा अध्यक्ष के कार्य पूर्ण करवाने के आश्वासन के बाद कांग्रेस के पार्षद पुनः कुर्सियों पर बैठे इसी प्रकार बजट से हटकर अन्य मुद्दों पर भी कांग्रेस भाजपा के पार्षद आमने-सामने हुए। काफी बहस और समझाइश के बाद दोनों दल के पार्षद शांत बैठे। जिसके बाद शहर का बजट पार्षद वंदना खंडेलवाल द्वारा विस्तार से पढ़ा गया। इस बार करीब 3 वर्ष बाद नगर पालिका परिषद का बजट निर्वाचित परिषद के समक्ष पेश किया गया है परिषद के सम्मेलन में दो अरब 65 करोड़ 25 लाख 5 हजार 776 रु का बजट पेश किया गया था जिसमें 60 लाख से अधिक की बचत भी बताई गई। बजट सम्मेलन में नगरपालिका निधि वर्ष 23-24 के बजट में प्रारंभिक शेष दर्शाने वाला पत्रक जिसमें आय व्यय की राशि का खुलासा किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2023 एवं 2024 अनुमानित आय व्यय पत्रक का वाचन,भी किया गया। उक्त मामले में नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 एवं 2024 का सोचा समझा बजट आज पारित किया गया है शहर विकास को लेकर यह बजट है अच्छी आए होगी तो अच्छा विकास होगा शहर में पॉकेट गार्डन, पिकनिक स्पॉट, अच्छे पोल, मास्टर प्लान, नई पुलिया का निर्माण, ब्रिज का निर्माण, नए स्टेडियम, अंडर ग्राउंड लाइन, पार्किंग व्यवस्था, आवासीय योजना,महिला छात्रावास, खेलों के लिए आयोजन, धार्मिक मेलों का आयोजन, नवीन वाहन, ट्रेचिंग ग्राउंड का विकास,सौर्य ऊर्जा विद्युतीकरण, स्मार्ट सिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करना चाहते हैं भूमि की प्रीमियम से शहर विकास किया जाएगा अवैध कालोनिया भी वेध की जाएगी। वहीं उक्त बजट को नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति ने हवाई बजट बताया है योगेश प्रजापति ने कहां की नगर पालिका द्वारा आज 2 अरब से अधिक का बजट पारित किया गया है जो बजट पारित हुआ है वह हवाई बजट है कागजों में आंकड़े दर्शाए गए हैं आंकड़ों में परिवर्तन किया गया है इस बजट में कई खामियां है आय व्यय बताया गया है भ्रष्टाचारी बजट है भाजपा के अध्यक्ष और पार्षदों की जेब भरने वाला यह बजट है यदि इस बजट में 20% भी अमलीजामा पहनाया जाता है तो हम इस बजट की तारीफ करेंगे परंतु भाजपा के कार्यकाल में विवादित 34-36 के भूखंडों पर गाड़े गए नगरपालिका के बोर्डों को भू माफियाओं द्वारा काटा जा रहा है यहां तक कि खुद नगर पालिका अध्यक्ष के ससुर भूमाफिया है बड़े भू माफिया एम ओ एस का उल्लंघन कर निर्माण कर रहे हैं उन्हें नगर पालिका द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है परंतु गरीबों को परेशान किया जा रहा है नगर पालिका में खुले रूप से भ्रष्टाचार हो रहा है घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदारों को भी नगरपालिका संरक्षण दे रही है कुल मिलाकर यह बजट हवाई बजट है। और जनता के हित में ना होकर भाजपा के अध्यक्ष व पार्षदों के हित में है।