logo

केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस ने दिया धरना एवं प्रदर्शन 

नीमच। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पुर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ के निदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एवं जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के मार्गदर्शन में जावद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं समस्त कांग्रेसजन ने शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक स्टेट बैंक के सामने केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में एवं मोदी सरकार द्वारा जबरदस्ती अडानी समूह को फायदा दिलाने हेतु एलआईसी एवं स्टेट बैंक के करोड़ो निवेशको को खतरे में डालने के विरोध में धरना एवं प्रदर्शन किया।साथ ही ज्ञापन भी सोपा गया।ज्ञापन में बताया की भारत जैसे विकासशील देश में भाजपा की मोदी सरकार द्वारा अपने दोस्त अडानी समूह की बेहिसाब फायदा देने के उद्देश्य में हमारे देश के संस्थानों से दबाव पूर्वक हजारों करोड़ों का निवेश अडानी ग्रुप में करवाने पर गरीब भारतीयों की गाढ़ी कमाई खाते में डाल कर देश के आम जन के साथ धोखा किया गया। सरकारी नीतियों में फेरबदल कर अडानी की मदद की गई।  सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी का गठन कर इस मामले की निष्पक्ष जांच करावे। एलआईसी तथा एसबीआई जैसी संस्थाओं पर जबरदस्ती भाजपा सरकार के दबाव से निवेश कर संसद में खुली चर्चा की जावे। निवेशकों की सुरक्षा की समुचित कदम उठाए जावे तथा गौतम अडानी का पासपोर्ट जप्त करें ताकि वह देश से बाहर ना जा सके।जावद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं समस्त कांग्रेसजनो ने इस कृत्य का पुरजोर तरीके से विरोध किया है, तथा राष्ट्रपति महोदय से मांग की है कि ऐसी सरकार के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की जावे एवं भाजपा सरकार द्वारा गलत नीतियों से देश व देश की जनता को जो नुकसान उठाना पड़ रहा है उसे तुरंत रोका जावे।कांग्रेसजनो ने मोदी हाय-हाय एवं मादी और अडानी का ये रिश्ता क्या कहलाता है’के नारे लगाए। धरने के दौरान कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के साथ सभी कांग्रेसजन एसबीआई के मेनेजर से भी मिले। यहां से सभी कांग्रेसजन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे एवं राष्टपति/राज्यपाल के नाम जावद एसडीएम को सौपा, एसडीएम की अनुपस्थिति मे ज्ञापन जावद तहसीलदार को सोपा।ज्ञापन का वाचन जावद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश अहीर ने किया।इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, जावद ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश अहीर, युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष देवेन्द्र पाटीदार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भागीरथ काला ग्वाला, पार्षद पुरण चंदेल, पार्षद प्रतिनीधी प्रहलाद बग्गड़ सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे।

Top