बकायादार के काट रहे कनेक्शन
सिंगोली (निखिल रजनाती)। सिंगोली क्षेत्र में मध्यप्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा बकाया बिल राशि एवं मार्च महीना होने से बकाया बिल राशि के भुगतान जमा कराने को लेकर सख्ती की जा रही है जिन्होंने अभी तक विद्युत बिल की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है उनको लेकर विद्युत कम्पनी सिंगोली और जावद की टीम द्वारा नगर में कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि विद्युत कनेक्शन काटने के बाद बकाया राशि जमा करने पर काटने और जोड़ने का सरचार्ज 340 रुपए भी लिया जाएगा इसलिए क्षेत्र के समस्त बकायादार जिनका बिल बकाया है तुरंत विद्युत कम्पनी ऑफिस पहुंचकर राशि जमा करवाएं तथा किसी भी असुविधा से बचें।