नीमच। मप्र सरकार एवं विद्युत कम्पनी द्वारा कोरोंना काल में विद्युत उपभोक्ताओं को बिल की राशि में राहत देने का आश्वासन दिया था।वर्तमान में उपभोक्ताओं को कोरोंना काल में स्थगित राशि को जोड़कर बिजली बिल दिये जाकर उनसे राशि वसूली जा रही है जिसके चलते उपभोक्ता खासे परेशान होकर बिजली बिल भरने में असक्षम-असहज महसूस कर रहै है। जिसको लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को उपभोक्ताओं से विचार विमर्श कर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए भूतेश्वर महादेव मंदिर पर बैठक का आयोजन किया था परंतु उक्त बैठक में केवल कांग्रेस के पदाधिकारी ही पहुंच पाए थे आम उपभोक्ता नहीं उक्त बैठक में नहीं पहुंच पाए जिससे कांग्रेस के पदाधिकारी उनसे विचार-विमर्श नहीं कर सके,वही कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में राहत प्रदान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन विद्युत विभाग के अधीक्षक यंत्री एके सक्सेना और कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि पूर्व में मप्र शाशन व विद्युत विभाग द्वारा कोरोना काल में विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करते हुवे विद्युत बिलों में छूट प्रदान की गई थी उक्त काल में दी गई छूट को वर्तमान में विभाग द्वारा विद्युत बिलों में बड़ा कर वसूला जा रहा है ज्ञापन में मांग की गई है कि विद्युत उपभोक्ताओं को दी गई राहत यथावत रखी जाए।प्रदेश कांग्रेस सचिव उमराव सिंह गुर्जर ने वीडियो को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस की सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के जो बिल आधे किए गए थे उन्हें भाजपा की सरकार ने विद्युत बिलों में दोगुनी बढ़ोतरी कर उपभोक्ताओं से राशि वसूली जा रही है कोरोना काल मैं वैसे भी हर व्यक्ति परेशान था भले ही उस समय सरकार द्वारा विद्युत बिलों में छूट प्रदान की गई थी परंतु आज पुनः विद्युत विभाग एवं शासन द्वारा कोरोना काल में दी गई छूट को बिलो में जोड़कर उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा है जो न्याय उचित नहीं है हम आम जनता के साथ हैं यदि सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान नहीं की जाती है तो कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी और हमें सड़कों पर आकर आंदोलन भी करना पड़ा तो हम तैयार है कांग्रेस जनता के साथ हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश कालरा प्रदेश कांग्रेस सचिव उमराव सिंह गुर्जर महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर ओम शर्मा हरगोविंद दीवान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।