logo

6 सूत्रीय माँगों के सम्बन्ध में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

सिंगोली(निखिल रजनाती)। 10 मार्च शुक्रवार को दोपहर में मध्यप्रदेश मानसेवी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता,मिनी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर तहसील कार्यालय जाकर अपनी 6 सूत्रीय माँगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सिंगोली को ज्ञापन सौंपा।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के जिले एवं प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार शुक्रवार को तहसील मुख्यालय सिंगोली पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने स्थानीय तिलस्वां चौराहे से तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुई तहसील कार्यालय पहुंचकर यहाँ उपस्थित नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और अपनी 6 सूत्रीय माँगें आगामी दिनांक 15 मार्च तक नहीं मानी जाने पर हड़ताल करने की चेतावनी दी।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई 6 सूत्रीय माँगों में पहली माँग आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,मिनी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए,दूसरी मिनी आंगनवाड़ी केंद्र को मुख्य केंद्र बनाया जाए,तीसरी माँग है कि सेवानिवृत्त आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को  योग्यतानुसार ग्रेजूएटी का भुगतान किया जाए,चौथी पर्यवेक्षक पद पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियुक्ति दी जाए सीधी भर्ती न हो,पाँचवीं जब तक शासन हमको राज्य कर्मचारी का दर्जा नहीं देता तब तक कार्यकर्ता/मिनी कार्यकर्ता को 25 हजार रूपए तथा सहायिका को 15 हजार रूपए वेतन दिया जाए जबकि छठी माँग है कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के दो-दो मोबाईल एप्प चलाये जा रहे उन्हें एक ही करके एप्प हिन्दी में चलाया जाए।उपरोक्त 6 सूत्रीय माँगों को लेकर पूरे प्रदेश में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने विरोध स्वरूप रैली निकालकर सरकार को 15 मार्च तक माँगें मानने का अनुरोध किया है वहीं माँगें नहीं मानने पर 15 मार्च से हड़ताल की चेतावनी भी दी गई है।आज शुक्रवार को निकाली गई रैली में सिंगोली तहसील क्षैत्र की सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता,मिनी कार्यकर्ता और आँगनवाड़ी सहायिकाएँ मौजूद थी।तहसील कार्यालय में ज्ञापन का वाचन शिवानी राठौड़ ने किया।

Top