logo

कलेक्टर के हस्तक्षेप से एक साथ मिला दो माह का वेतन 

शिक्षकों ने जताया आभार 

नीमच।शिक्षा विभाग एवं जिला कोषालय की लेटलतीफी के कारण जावद विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 40 से ज्यादा शिक्षकों का वेतन ट्रेजरी एम्प्लॉय कोड नहीं होने से सितम्बर महीने का वेतन भुगतान रोका गया था लेकिन मामला जिले के संवेदनशील कलेक्टर मयंक अग्रवाल के संज्ञान में आते ही उनके हस्तक्षेप के बाद न केवल शिक्षकों के ट्रेजरी एम्प्लॉय कोड जारी करने की प्रक्रिया पूरी की गई बल्कि शिक्षकों को एक साथ दो महीने का वेतन भुगतान कर दिया गया।इस प्रकार दीपावली पर्व से ठीक पहले कलेक्टर के निर्देश पर ट्रेजरी एम्प्लॉय कोड जारी किए जाने एवं रोका गया सितम्बर महीने सहित अक्टूबर माह का वेतन भी 1 नवम्बर सोमवार को सम्बंधित शिक्षकों को भुगतान कर दिया गया है जिस पर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल का आभार जताया है।

Top