logo

गाँव गाँव मे मतदाता जागरूकता हेतु चल रहा अभियान

नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदाताओं के मध्य निर्वाचन प्रक्रिया सबंधी समझ विकसित करने एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति संवेदनशील बनाने के लिये म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचयात सीईओ गुरुप्रसाद के निर्देशानुसार एव सहायक नोडल अधिकारी अरविंद डामोर के मार्गदर्शन में युवा मतदाता जागरूकता अभियान गांव गांव में चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत परिषद के जिला समन्वयक विरेंद्र सिंह ठाकुर, ताराचंद पाईवाल ने मतदान की प्रक्रिया के बारे में बताया और युवा मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया। मतदाता जागरूकता अभियान में वोलेंटियर खुमान सिंह चंद्रावत माँ कुष्मांडा सामाजिक एवं शैक्षणिक कल्याण समिति मोरवन के सहयोग से मतदाता संगोष्ठी एव मतदान जागरूकता शपथ युवा मतदाताओं को दिलवाकर मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस दौरान खुमान सिंह चंद्रावत, संदीप राठौर, सुशीला मेघवाल, इशरत मिर्जा, उषा राठौर, पूजा पाल, सानिया मिर्जा, मुकेश राठौर, दिलीप पाल, पंकज सालवी, विशाल प्रजापत, कन्हैयालाल सालवी, रमेश कच्छावा, अखिलेश शर्मा उपस्थित रहे। जन अभियान परिषद के वोलेंटर कमलेश पिछोलिया द्वारा पीजी कॉलेज नीमच के एन.एस.एस. के तत्‍वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कॉलेज में अध्‍यनरत ग्रामीण क्षेत्रों के युवा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलवायी गई एवंम वोटर हेल्पलाइन एप, मतदान करने का अधिकार, मतदान क्‍यों करना चाहिए के बारे में जानकारी प्रदान की गई व सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

Top