logo

विद्युत वितरन कंपनी द्वारा बकायदार उपभोक्ताओं स्व विद्युत चोरी करते हुए पाए गये उपभोक्ताओं पर कार्यवाही की गई

जीरन। कार्यपालन यंत्री नीमच राकेश सिन्हा द्वारा बताया गया कि दिनांक 13 मार्च को जीरन विद्युत वितरण केंद्र पर विशेष अभियान चलाकर बकायदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, साथ हीं चोरी करते हुए पाये जाने वाले उपभोक्ताओ के पंचनामे बनाये गये। जीरन विद्युत वितरण केन्द्र में घरेल उपभोक्ताओं पर 56 लाख की राशि बकाया चल रही है एवं गैर घरेल उपभोक्ताओं पर 9 लाख राशि बकाया चल रही है। इसके अलावा शासकीय बकाया भी करीब 30 लाख है। सोमवार को 5 टीमें गठीत कर जीरन वितरण केन्द्र के 210 कनेक्शन बकाया राशि जमा नहीं होने के कारण काट दिए गए। वहीं लगभग 60 उपभोक्ताओं द्वारा मौके पर लगभग 2 लाख रुपये की राशि जमा करवा दिये इसके साथ ही विद्युत चोरी करते पाए गए दो उपभोक्ताओं के मौके पर पंचनामे बनाये गये। कार्यपालन यंत्री द्वारा बताया कि जिन भी बकायदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, उनको पेनलटी स्वरूप 340 रुपये RCDC चार्ज अलग से देय होगा। कार्यपालन यंत्री द्वारा बताया गया कि मार्च महीने में इस प्रकार की कार्यवाही प्रतिदिन की जावेगी। अतः उपभोक्ताओं को तत्काल बकाया राशि जमा करवाने एवं विद्युत चोरी न करने की हिदायत कार्यपालन यंत्री नीमच राकेश सिन्हा द्वारा दी गई।

Top