logo

सिंगोली में चल रहा है नप का वसूली अभियान

सिंगोली (निखिल रजनाती)। नगर परिषद सिंगोली  दवारा दिनाँक 15-03-202 बुधवार को घर- घर,दुकान-दुकान पर वसूली का कार्य चलाए जा रहा है।कर वसूली अभियान में राजस्व निरीक्षक अब्दुल फारुख खान द्वारा कर वसूली मे समेकित कर सम्पति कर एवं जलकर की वसूली का हर वार्ड में घूमकर वसूली की जा रही है।इसमें दल प्रभारी बंशीलाल छपरीबंद कर्मचारी बलराज छिपा,दशरथ व्यास,सचिन टाक मौजूद रहे।बुधवार को चलाए गए वसूली अभियान के अंतर्गत 43014 रुपये की वसूली हुई।

Top