नीमच। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को पूरे भारत में निरक्षर व प्रोड व्यक्तियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया। पूरे भारत के साथ यह परीक्षा नीमच जिले में भी आयोजित की गई।परीक्षा के लिए नीमच जिले जहित शहर में लगभग 630 सेंटर बनाए गए थे और इन सेंटरों पर 9116 निरक्षर व प्रोड की श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों ने परीक्षा में भाग लिया। उक्त मामले में जानकारी देते हुए शिक्षा अधिकारी प्रलय उपाध्याय ने बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पूरे भारत में निरीक्षण व प्रोड की श्रेणी में आने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा व बुजुर्गों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से परीक्षा आयोजित की जाती है इसी कड़ी में नीमच जिले में भी परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा के लिए नीमच जिले में लगभग 630 सेंटर बनाए गए हैं जिसमें 9116 निरीक्षण व्यक्तियों ने परीक्षा में भाग लेकर परीक्षाएं दी है परीक्षा का समय प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रखा गया था। जिसमें समय अनुसार परीक्षार्थीयो ने परीक्षा में भाग लेकर परीक्षा दी है