नीमच। सैनी माली समाज नीमच एवं जननायिका मां सावित्री फुले समाज विकास संस्थान नीमच जिला इकाई के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय शिक्षा संस्कार सेमिनार प्रतिभा सम्मान समारोह आज19 मार्च रविवार को गांधी वाटिका के समीप टाउन हॉल में आयोजित किया गया। सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं संयोजक मोहनलाल सैनी एवं पूर्व सचिव सह संयोजक कालूराम सैनी ने जानकारी देते हुवे बताया कि सैनी माली समाज जिला नीमच के युवा छात्र छात्राओं के लिए जननायिका सावित्री मां शिक्षा विकास संस्थान इंदौर द्वारा राज्य स्तरीय सेमिनार और स्वरोजगार एवं संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें विद्वान अनुभवी प्रखर प्रवक्ता विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रभावी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभावान का चयन मापदंड परीक्षा 20 21- 22 में उर्त्तीण प्रतिभागियों के लिए कक्षा पांचवी से बारहवीं बोर्ड में 65प्रतिशत या इससे अधिक अंक स्नातक में 65प्रतिशत अंक या इससे अधिक खेलकूद प्रतियोगिता जिला, राज्य ,नेशनल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ी, उत्तम व्यवसायी शासकीय सेवा में कार्यरत और कलाकारो का सम्मान भी किया गया।सेमिनार में मार्गदर्शनभारतीय रेल फाउंडर चाणक्य इंस्टीट्यूट नेहरू पार्क इंदौर के स्टेशन मास्टर राजू सैनी, अनअकैडमी फिजिक्स फैकेल्टी के प्रोफेसर अजीत लुल्ला,स्कूल आफ फार्मेसी डिन फैकेल्टी आफ टेक्नोलॉजी चेयरमैन बोर्ड ऑफ स्टडीज स्कूल ऑफ़ फार्मेसी डीएवीवी के हेड प्रोफेसर राजेश शर्मा, ओएसडी डीएवीवी आई के कॉलेज इंदौर के प्रोफेसर एमअसद खान स्कूल आफ फार्मेसी डीएवीवी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जितेंद्र सैनी द्वरा द्वितीय शिक्षा संस्कार सेमिनार मैं विद्यार्थियों को शिक्षा से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया।त्तपच्यात शाम 4 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया किया गया। जिसमें संरक्षक गण अर्जुन लाल सैनी एवं रामचंद्र सैनी,भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार,राष्ट्रीय फुले बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष विनोद माली, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ललित माली ,सांवलिया मंदिर समिति के अध्यक्ष घनश्याम माली , सैनी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोहन पटेल के द्वरा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जननायिका मां सावित्री फुले समाज विकास संस्थान इंदौर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सैनी ,सचिव विमल सैनी, संयोजक राजू सैनी, सह संयोजक अनिल सैनी, उपाध्यक्ष मोहन पटेल, कोषाध्यक्ष भेरू लाल सैनी, संचालक राजेंद्र सैनी, संचालक सत्यनारायण कच्छावा, व्यवस्थापक जितेंद्र मावर भी अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।