सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर परिषद सिंगोली के सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली में आज दिनांक 20 मार्च 2023 को सम्पन्न हुआ।कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को सरकारी अस्पताल में कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा) एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद जैन एवं सफाई दरोगा दिलीप जोशी ने सरकारी अस्पताल में उपस्थित रहकर सभी महिला एवं पुरूष सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।