नीमच। नियमितीकरण, आशा को 10 हजार एवं सुपरवाइजर को 15 हजार सहित सभी भत्ते दिए जाने जैसी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा उषा सहयोगी विगत 5 दिनों सेअनिश्चितकालीन हड़ताल पर है सोमवार को हड़ताल का छठा दिन था इस दौरान आशा उषा कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर के सामने धरना दिया। धरने के दौरान आशा उषा कार्यकर्ताओं ने थाली कटोरी बजा कर अपना विरोध जताया। आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन की महासचिव रेखा व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि आशा उषा कार्यकर्ताए अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है हड़ताल का आज छठा दिन था और सरकार को कुंभकरण नींद से जगाने के लिए आज आशा उषा कार्यकर्ताओं द्वारा थाली कटोरी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है हमारी मुख्य मांगे आशा को 10 हजार एवं सुपरवाइजर को 15 हजार लागू किए जाना, नियमितीकरण करना,सभी भत्ते दिए जाने सहित अन्य 14 सूत्रीय मांगे हैं जिनका निराकरण सरकार को करना है जब तक निराकरण नहीं होता तब तक आशा उषा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगी।जिले की 850 आशा एवं सुपरवाइजर की हड़ताल के चलते गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण, लाडली बहना योजना, बच्चों की देखभाल एवं सरकार के सभी सर्वे सहित अन्य कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं