logo

तहसीलदार के आदेश पर शासकीय भूमि को किया गया अतिक्रमण मुक्त 

नीमच। जीरन तहसील केंद्र से 8 किमी दूर चिताखेड़ा गाँव में अज्ञात व्यक्तियो द्वारा शाश्किय भूमि चिताखेड़ा-नीमच रोड़ पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था,जिसकी जानकारी जीरन तहसीलदार डाबी को तो तहसीलदार ने टीम बना कर मौके पर भेजी ओर शासकीय भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। जानकारी के अनुसार चिताखेड़ा में मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने शाश्किय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर लिया था जिसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार ने राजस्व विभाग व पटवारी की टीम बना कर जीरन पुलिस बल के साथ मोके पर पहुँच कर जेसीबी की सहायता से अवेध अतिक्रमण को मुक्त किया, वही मैके पर काम कर रहे मजदूर से अतिक्रमण कर्ता की जानकारी जुटानी चाही तो उसने जनाकरी देने से मना कर दिया और मैके से फरार हो गया,अतिक्रमण कर्ता द्वारा शासकीय भूमि पर सीमेंट के पिल्लर खड़े कर दिए गए थे, जिसे जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया है,कार्यवाही के दौरान मोके पर राजस्व निरक्षक जाबिर हुसैन पुलिस बल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Top