logo

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन ने बनाया लोकतंत्र सम्मान दिवस

जीरन। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश व जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन द्वारा 20 मार्च को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर कांग्रेसजनों द्वारा माल्यार्पण करते हुए संविधान रक्षा की शपथ ली इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन के अध्यक्ष विनोद दक ने कहा कि आज के दिन 20 मार्च 2020 को भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त करते हुए कमलनाथ जी के नेतृत्व वाली सरकार को गिरा कर खुद की सरकार बना ली जो लोकतंत्र के लिए काला दिन था मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में जनहित के कार्य करते हुए निरंतर प्रदेश  प्रगति की ओर बढ़ रहा था यह भाजपा को यह रास नहीं आ रहा था और धनबल के बलबूते कांग्रेस की सरकार गिरा कर लोकतंत्र की हत्या की आज लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवारिया पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि चांदमल राजौरा युवक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम गायरी पार्षद यशवंत सगवारिया पुष्पेंद्र सिंह पंचायत राज जिला उपाध्यक्ष राकेश मेंरावत युवक कांग्रेस जिला महासचिव देवी लाल गायरी पूर्व पार्षद रमेश पवार विनोद अहिरवार कमलेश अहिरवार श्यामसुंदर मेरावत मुबारिक मंसूरी राजू दायमा चिताखेड़ा दशरथ दुदावत बहादुर बैग शरीफ मंसूरी भागीरथ अहिरवार ईश्वर लाल बाबूलाल सहित कई कांग्रेसजन व आमजन उपस्थित थे।

Top