नीमच।। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 24 तारीख को नीमच में कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान राज्य स्तरीय रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं को लाभ पत्र वितरण करेंगे साथ ही नीमच में नवीन मेडिकल कॉलेज भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास भी करेंगे तथा नीमच में नवनिर्मित कृषि उपज मंडी का लोकार्पण भी उनके द्वारा किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जिला अधिकारियों को विभिन्न दायित्व भी सौंपा गए हैं मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेई सभागार टाउन हॉल में जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें सभी वार्ड प्रभारी नगर पालिका के कर्मचारी व अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।बैठक के माध्यम से सभा स्थल का चयन हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने व उन्हें सुव्यवस्थित ढंग से बैठाने की व्यवस्था, परिवहन, मंच व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी रूपरेखा भी तैयार की गई। मंगलवार को हुई बैठक में एसडीएम ममता खेड़े, नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार पूर्व भाजपा अध्यक्ष हेमंत हरित नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष वार्ड प्रभारी मंडल अध्य्क्ष व प्रभारी सहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।