logo

आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन की हड़ताल का 7 व दिन,काली पट्टी बांध मामा के खिलाफ की नारेबाजी

नीमच। नियमितीकरण, आशा को 10 हजार एवं सुपरवाइजर को 15 हजार सहित सभी भत्ते दिए जाने जैसी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा उषा सहयोगी विगत 6 दिनों सेअनिश्चितकालीन हड़ताल पर है मंगल वार को हड़ताल का 7 वा दिन था इस दौरान आशा उषा कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर के सामने काली पट्टी बांधकर धरना दिया साथ ही शिवराज सिंह चौहान मामा जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रकट किया।आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन की महासचिव रेखा व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि आशा उषा कार्यकर्ताए अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है हड़ताल का आज 7 वा दिन था और सरकार हमारी किसी भी प्रकार की मांग को मानने के लिए तैयार नहीं है जिसको लेकर आज सातवें दिन जिलेभर की आशा उषा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया है साथ ही मामा के खिलाफ यहां नारेबाजी भी की गई है यदि फिर भी हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल निरंतर जारी रहेगी। हमारी मुख्य मांगे आशा को 10 हजार एवं सुपरवाइजर को 15 हजार लागू किए जाना, नियमितीकरण करना,सभी भत्ते दिए जाने सहित अन्य 14 सूत्रीय मांगे हैं जिनका निराकरण सरकार को करना है जब तक निराकरण नहीं होता तब तक आशा उषा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगी।जिले में आशा एवं सुपरवाइजर की हड़ताल के चलते गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण, लाडली बहना योजना, बच्चों की देखभाल एवं सरकार के सभी सर्वे सहित अन्य कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं

Top