नीमच। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मालवा की वैष्णो देवी मानी जाने वाली सुप्रसिद्ध आरोग्य तीर्थ एवं चमत्कारी स्थल मां भादवा माता धाम पर घटस्थापना शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ की गई। इसके साथ ही मां भादवा माता के मंदिर पर विशेष ध्वजा भी चढ़ाई गई। घटस्थापना मैं सभी पुजारी ग्राम पटेल एवं शासन प्रशासन के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल हुवे ओर माता का आर्शीवाद लिया।यहां चैत्र नवरात्रि का मेला 22 मार्च बुधवार से घट स्थापना के साथ ही प्रारंभ हो गया जो 30 मार्च गुरुवार तक चलेगा नवरात्रि मेले का मुख्य आकर्षण दुर्गा अष्टमी का हवन 29 मार्च को विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होगा। नवरात्रि को लेकर यहां प्रतिदिन 9 दिन तक मां भादवा माता के दरबार में यज्ञ मंडप में ही विद्वान ब्राह्मण पंडितों द्वारा मां दुर्गा सप्तशती के विशेष पूजा पाठ एवं अर्चना भी की जाएगी। बुधवार को घटना के दौरान मंदिर के विद्वान पंडितों सहित नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार एडीएम नेहा मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।