logo

शासकीय महाविद्यालय जीरन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आनलाईन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जीरन।शासकीय महाविद्यालय, जीरन में उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन भोपाल के  आदेशानुसार प्राचार्य डाॅ.दीपा कुमावत के निर्देशन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव NEW INDIA@75 कार्यक्रम के तहत महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विधार्थियों द्वारा आनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधार्थियों एवं महाविद्यालयीन प्राध्यापकों ने सहभागिता कर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर अपने- अपने विचार व्यक्त किये। वक्ता विधार्थियों में कु.सपना मराठा, कु.काजल जाट, दीपक गैहलोत, प्रिंस मौहम्मद, अंकित गुर्जर सहित  महाविद्यालयीन प्राध्यापक प्रो. दिव्या खरारे, प्रो.उन्नति कौशल,प्रो.गोविन्द कुमार राठौर, डॉ. बाला शर्मा, प्रो. संध्या डूंगरवाल ने अपने विचार रखें। विधार्थी दीपक गैहलोत,प्रिंस मौहम्मद, कु.सपना मराठा ने मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति की, कार्यक्रम संचालन डॉ.प्रकाश एस्के ने किया। आभार संयुक्त रूप से प्रो.सुरेश जाट और  प्रो.नवनीत सोनारे ने व्यक्त करते हुए सभी सहभागीयों को उज्जवल भविष्य के साथ उन्नत एवं समृद्ध मध्यप्रदेश की बधाईयां दी।

Top