नीमच। मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के निर्णय व आवाहन पर उसके समर्थन में नीमच जिले के वकील भी तीनदिवसीय हड़ताल पर हैं यह हड़ातल 23 से 25 मार्च तक जिले के वकीलों द्वारा की जा रही है इस दौरान किसी भी न्यायालय में कोई भी काम नहीं किया जाएगा। जिला अभिभाषक संघ नीमच के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा 25 चिन्हित प्रकरणों के संबंध निराकरण का आदेश दिया है इससे आ रही परेशानी को लेकर हर स्तर पर अधिवक्ता संघ ने विरोध दर्ज किया।उक्त आदेश वापस लेने की मांग भी की गई परंतु कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई जिसको देखते हुए स्टेट बार काउंसिल द्वारा प्रदेश भर में 23 मार्च से 25 मार्च तक कलम बंद हड़ताल का निर्णय लिया गया है इस दौरान नीमच में भी वकील कार्य से विरत रहेंगे। इसके बाद 26 मार्च को प्रांतीय आदेश पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।