logo

शुक्रवार को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर यातायात विभग ने जारी की गाइड लाईन,मार्ग किये प्रतिबंधित व परिवर्तित 


नीमच।शहर में दिनांक 24 मार्च  को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है मुख्यमंत्री के नीमच भ्रमण के दौरान दिनांक 24 मार्च शुक्रवार को मार्ग पर वाहन आवागमन हवाई पट्टी से कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पहुंच मार्ग वीवीआइपी के आगमन पर हवाई पट्टी से हिंगोरिया फाटक, महु रोड़, बस स्टेण्ड, बारादरी चौराहा, फव्वारा चौक, टैगोर मार्ग, विजय टाकिज चौराहा, कांग्रेस कार्यालय, टाउन हॉल, दशहरा मैदान तक वाहन आवागमन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा,कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान की ओर आने वाले मार्ग विजय टाकिज से दशहरा मैदान की ओर चर्च के सामने तक, जाजु कन्या महाविद्यालय से पोस्ट ऑफिस चौराहा व गणेश मंदिर तक, जाजु बिल्डिंग से फिरोजशाह पेट्रोलपंप की ओर, गांधी भवन से टाऊन हॉल की और आने वाले वाहन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।मंदसौर की ओर से नीमच शहर में प्रवेश करने वाले वाहन भाटखेंड़ा बायपास होते हुए जेतपुरा फंटा से डाक बंग्ला होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।शहर से बाहर जाने हेतु वाहन डाक बंग्ला होते हुए जेतपुरा फंटा से शहर से बाहर जा सकेंगे।उक्त मार्ग परिवर्तन को लेकर यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि दिनांक 24.03.23 को वीवीआइपी का भ्रमण कार्यक्रम होने से परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर अनावश्यक परेशानी से बचे तथा यातायात पुलिस को सहयोग करे ।

Top