नीमच। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का 24 मार्च शुक्रवार को नीमच दौरा प्रस्तावित किया गया है जिसको लेकर नीमच दशहरा मैदान में सभा स्थल भी बनाया गया है सभा स्थल की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है सुरक्षा के मद्देनजर यातायात विभाग द्वारा भी परिवर्तित मार्ग का रूट चार्ट जारी किया गया है मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर नीमच प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि पूरी तरीके से अलर्ट है गुरुवार को एमसेमी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार कलेक्टर मयंक अग्रवाल एडीएम नेहा मीना एसडीएम ममता खेड़े, तहसीलदार मनोहर वर्मा एसपी सूरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश तीनों थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही सुरक्षा इंतजाम को भी यहां देखा गया। यही नहीं मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हेलीपैड से सभा स्थल तक मुख्यमंत्री को लाने व ले जाने की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण मॉकड्रिल के माध्यम से किया गया।ओर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।ज्ञात हो कि मुख्य मंत्री द्वरा नीमच में गांधीसागर जल समूह जलप्रदाय योजना,मेडिकल कालेज का शिलान्यास,नई कृषि उपाज मंडी का लोकार्पण भी किया जा कर प्रदेश स्तरिय रोजगार दिवस कार्यक्रम में भाग लेते हुवे हितग्राही मूलक स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी भी यहां आयोजित की जाएगी इसमें किसानों को विभागीय योजनाओं एवं उन्नत कृषि तकनीकी की जानकारीया भी प्रदान की जाएगी।