नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 24 मार्च शुक्रवार को नीमच में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्मित कृषि उपज मंडी का लोकार्पण करेंगे।कृषि उपज मंडी समिति नीमच के नवीन मंडी प्रांगण का क्षेत्रफल 37.79 हेक्टेयर है जो ग्राम डूंगलावदा चंगेरा में बायपास (फोरलेन रोड़) पर स्थित है।नवीन मंडी प्रांगण के लिए नियमानुसार शासकीय एवं निजी भूमि का अधिगृहण किया गया है।मंडी समिति नीमच द्वारा मंडी निधि से इस प्रांगण में लगभग 43 करोड़ के विकास कार्य कराये जा चुके है।नीमच मण्डी सचिव श्री सतीश पटेल ने बताया कि नवीन मंडी प्रांगण के विकसित होने से कृषक भाईयों को शहर में आने की आवश्यकता नहीं होगी तथा इससे नीमच जिले के अतिरिक्त मंदसौर,रतलाम,उज्जैन,धार, खण्डवा,देवास,हरदा इत्यादि जिलों के कृषकों को अपनी कृषि उपज विक्रय करने में काफी आसानी होगी एवं शहर की भीड़-भाड़ से दूर सीधे बायपास से नवीन मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु अपनी कृषि उपज ले जा सकेंगे।नवीन मंडी प्रांगण में राजस्थान राज्य के निम्बाहेड़ा, प्रतापगढ, बैगू, बस्सी, बिजोलियाँ, कोटा, रावतभाटा, झालावाड़, रामगंज मंडी के कृषक भी अपनी कृषि उपज आसानी से लाकर बेच सकेंगे। मंडी में कृषकों एवं व्यापारियों हेतु मूलआधारभूत सुविधाओं का विकास कराया गया है जो अंतिम चरण में है जिसमें सड़क,पानी,बिजली,निलामी शेड, केंटीन आदि का विकास कराया गया है।व्यापारियों के लिऐ गोदामों का भी निर्माण कार्य भी किया जा रहा है।निकट भविष्य में मण्डी प्रांगण में लगभग 12 करोड़ के विकास कार्य भी कराये जावेंगे जिसमें मुख्य रूप से शेड,आंतरिक रोड़,कार्यालय भवन,बैंक भवन,इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा इत्यादि के कार्य शामिल है।