नीमच। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 24 मार्च को नीमच के दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 255.78 करोड लागत से नीमच में बनने वाले नवीन चिकित्सा महाविद्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे।नवीन चिकित्सा महाविद्यालय नीमच कनावटी में 9.745 हेक्टर भूमि पर बन रहा है।मेडिकल कॉलेज भवन में मुख्य रूप से प्रशासनिक भवन,बालक,बालिका छात्रावास भवन,कर्मिशियल सेंटर,शव परीक्षण भवन,कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के आवासीय भवन,बहुमंजलीय आवास,छात्रों के मनोरंजन के लिए कक्ष एवं 12 कक्षों का विश्राम भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है।निर्माण एजेंसी व्दारा भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।मेडीकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य दो वर्ष की अवधि में पूरा किया जावेगा।इस मेडीकल कॉलेज में एसबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए 150 सीटें उपलब्ध रहेगी।