नीमच। अपनी मांगो के निराकरण को लेकर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,आशा उषा सुपर वाइजर विगत 15 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चल रही है आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगे नियमितीकरण किया जाना,सहायिका को 21 हजार और कार्यकर्ता को 26 हजार वेतन दिया जाना है।इसी प्रकार आशा उषा सुपरवाइजर भी नियमितीकरण,आशा को 10 हजार एवं सुपरवाइजर को 15 हजार सहित सभी भत्ते दिए जाने जैसी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है इसी बीच 24 मार्च शुक्रवार को नीमच में सीएम शिवराज सिंह चौहान का राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित हुवा जिसमे सीएम ने भी शिरकत की। परंतु सीएम के उक्त कार्यक्रम का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा उषा सुपर वाइजर ने बहिष्कार करते हुवे कार्यक्रम में शामिल नही हुई और नेहरू पार्क में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया।