नीमच। प्रदेश के साथ-साथ जिले में आज शनिवार 25 मार्च से पांचवी और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई है इसमें खास बात यह है कि लगभग 13 वर्ष बाद यह पहला मौका है जब पांचवी और आठवीं के अशासकीय शालाओं के बच्चों की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर ली जा रही है डीपीसी प्रलय कुमार उपाध्याय ने बताया कि लगभग 13 साल बाद पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर ली जा रही है परीक्षा के लिए जिले में 120 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिले भर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के लगभग 24491 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं इनमें कक्षा 5 वी के 12650 एव कक्षा 8 वी 11841 विद्यार्थी शामिल हैं दोनों कक्षाओं में इस बार परीक्षा ढाई घंटे की रखी गई है इस परीक्षा में किताबों के सिलेबस से बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पूछे गए हैं बोर्ड ने परीक्षा का समय प्रातः 9:00 से 11:30 तक रखा है पांचवी की परीक्षा 31 मार्च और आठवीं की परीक्षा 1 अप्रैल को खत्म होगी वही एक परीक्षा केंद्र पर 300 से 450 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए पहली बार केंद्र बनाने को लेकर काफी सावधानियां यहां बरती गई है। वहीं परीक्षा के बाद मूल्यांकन के लिए भी कॉपियां दूसरे जन शिक्षा केंद्र पर जांचने के लिए भेजी जाएगी।राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश के मुताबिक इस बार प्रत्येक विषय का पूर्णांक 80 अंक रखा गया है इसमें लिखित प्रश्न पत्र 60 अंक का जबकि प्रोजेक्ट वर्क के लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं लिखित प्रश्न पत्र में 10 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न 30 अंक के लघु उत्तरीय और 20 अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे।