logo

जिले के 348 बुजुर्ग आज स्पेशल तीर्थ यात्रा ट्रेन से रामेश्वरम के लिए हुए रवाना

नीमच।तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज शनिवार को रामेश्वरम के लिए स्पेशल ट्रेन नीमच स्टेशन से सुबह 8:00 बजे रवाना हुई। इसके लिए जिले से मिले आवेदनों में से आरक्षित सीट 348 यात्रियों का चयन किया गया था जिसमे नीमच, जावद,ओर मनासा के 116-116 यात्री सहायक सहित शामिल हुए हैं नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना ने बताया कि तीर्थ दर्शन योजना के तहत रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा 25 से 30 मार्च तक कराई जा रही है इसमें नीमच जिले के लिए 348 सीटें तय की गई थी जिन के मुकाबले पूरे जिले में 1496 लोगों ने आवेदन किए थे जिसमें से कई आवेदन जांच में निरस्त हो गए थे शेष में से आरक्षित सीटों के मान से यात्रियों का चयन किया गया। इसमें तीनों विकासखंड के बराबर की संख्या में पात्र यात्री चयन कर इस यात्रा में शामिल किया गया है यात्रा की शुरुआत नीमच से ही की गई है जिसमें तीर्थ यात्रियों के साथ प्रशासन की तरफ से 7 अनुरक्षक पांच सुरक्षाकर्मी और 2 डॉक्टर भी यहां शामिल किए गए हैं यात्रा में जाने वाले यात्रियों को सुबह 6:00 बजे ही रेलवे स्टेशन बुलाया गया था जहां से रवाना होने से पहले क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में उनका सम्मान किया गया तत्पश्चात उन्हें स्पेश यात्रा ट्रेन से सभी यात्रियों को यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस दौरान एमएसेमी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Top