सिंगोली(निखिल रजनाती)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 24 मार्च शुक्रवार को नीमच आगमन पर मिराई प्रोजेक्ट से जुड़ी जावद विधानसभा क्षेत्र की छात्राओं ने मिलकर जापानी भाषा में स्वागत एवं संवाद किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच पहुँचकर 2270 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात नीमच जिले को दी।कार्यक्रम के बाद केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की उपस्थिति में शिक्षिका गिरजा ने मिराई प्रोजेक्ट की छात्राओं की मुलाकात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से करवाई जहाँ छात्राओं ने जापानी भाषा में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनसे जापानी भाषा में संवाद किया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उल्लेखनीय है कि पूरे मध्यप्रदेश में सिर्फ जावद विधान सभा में ही केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासों से जापानी भाषा की शिक्षा दी जा रही है जिसमें लगभग 25 छात्र छात्राओं ने शिक्षा ग्रहण करते हुए जापानी भाषा के लेवल 5 की परीक्षा उत्तीर्ण की है।मिराई प्रोजेक्ट के अंतर्गत जावद, डिकेन,सिंगोली सहित अन्य नगरों के विद्यार्थीगण शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।