नीमच। सोमवार को नवागत एसपी अमित कुमार तोलानी ने पूर्व एसपी सूरज कुमार वर्मा व अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि नीमच में उनकी पहली प्राथमिकता बेसिक पुलिसिंग, महिलाओं पर हो रहे अपराधों अत्याचारों पर रोक लगाना, स्मेक व तस्करी माफिया के खिलाफ कार्रवाई,सुगम यातायात एवं क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण किया जाना है इसके साथ ही जो पुलिसकर्मी सही ढंग से काम नहीं करेंगे उनपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। तस्करी के विरुद्ध प्रॉपर ऑर्गेनाइजर तरीके से प्रहार किया जाएगा, स्टूडेंट व युवाओं को गाइड करना अच्छा लगता है वही नवागत एसपी ने नीमच की जनता से अपील की है कि किसी भी सिटी की कानून व्यवस्था पुलिस और आम जनता बनाती है उसमें सहयोग किया जाए। इस दौरान पूर्व एसपी सूरज कुमार वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी व अधिकारी मौजूद रहे।