सिंगोली (निखिल रजनाती) ।शासन के निर्देशानुसार सिंगोली में मध्यप्रदेश सरकार की महती योजना लाड़ली बहना का लाभ लिए जाने के मद्देनजर 26 मार्च रविवार से इस योजना के लिए आवेदन पत्र जमा करने का श्रीगणेश हो गया।नगर परिषद सिंगोली में लाड़ली बहना योजना में कार्यालय भवन में कैम्प के जरिए लाड़ली बहनों के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे है जिसमें रविवार को नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा) एवं भाजपा जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी की उपस्थिति में लाड़ली बहना के फॉर्म भरवाये एवं सिंगोली नगर की कोई भी बहन योजना से वंचित न रहे इसके लिए निर्देश दिए।मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद जैन के नेतृत्व में निकाय के सभी कर्मचारी उक्त कार्य में लगे हुए हैं।