logo

ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल एवं कपड़ा व बर्तन व्यापारी संघ का निःशुल्क सर्व रोग निदान शिविर संपन्न

 
 सिंगोली(निखिल रजनाती)।स्थानीय कपड़ा एवं बर्तन व्यापारी संघ तथा नीमच के ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल के सयुंक्त तत्वाधान में दिनांक 27 मार्च सोमवार को निशुल्क सर्व रोग परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन सिंगोली के विवेकानंद बाजार स्थित गौतमालय भवन में आयोजित किया गया।शिविर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया बगड़ा,व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नागोरी,सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी,गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एवं पार्षद कमलकुमार शर्मा,ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ।शिविर का शुभारंभ मां शारदे की पूजा-अर्चना के साथ हुआ।कपड़ा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने सभी अथितियों एवं चिकित्सकीय टीम का स्वागत अभिनंदन किया।शिविर में नीमच के नवनिर्मित मल्टीस्पेशलिटी 150 बिस्तर वाले ज्ञानोदय हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के जनरल फिजिशियन(ह्रदय रोग, डायबिटीज,थायरॉइड),स्त्री रोग विशेषज्ञ,(गायनोकोलाॅजिस्ट,हार्मोंस,इनफर्टिलिटी), हड्डीरोग विशेषज्ञ,शिशुरोग विशेषज्ञ,जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक,मुख केंसर विशेषज्ञ,मानसिक रोग विशेषज्ञ,डायटिशियन सहित अन्य कई चिकित्सकों की टीम ने शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान कर शिविर में आने वाले 260 रोगियों का स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुये आवश्यक रोगियों की ब्लड शुगर,ईसीजी,ब्लडप्रेशर,हाईट एवं वेट आदि की निशुल्क जांचें कर उन्हें परामर्श देते हुए दवाईयां प्रदान की गई।शिविर शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए डाक्टर अली ने बताया की हम लोग मरीजो की खाल खिंचने की नियत से नहीं बल्कि उनके घावों पर मल्हम लगाने के उद्देश्य से चिकित्सा के क्षैत्र मे आये हैं,हमारा लक्ष्य सबकी सेवा करना है।शिविर में उपस्थित लोगो के बीच बोलते हुए महासंघ अध्यक्ष प्रकाश नागौरी एवं हरीश शर्मा ने ज्ञानोदय मल्टिस्पेश्यलिस्ट हाॅस्पिटल के चिकित्सकों की टीम को शुभकामनाओं के साथ हाॅस्पिटल के उज्जवल भविष्य की कामना की।कपड़ा एवं बर्तन व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया जबकि कार्यक्रम का संचालन दिलीप जैन ने किया।

Top