logo

महावीर जयंती का शासकीय अवकाश 3 अप्रैल को

नीमच। मध्‍यप्रदेश शासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार महावीर जयंती का शासकीय अवकाश अब 4 की बजाए 3 अप्रैल को होगा। सामान्‍य प्रशासन विभाग भोपाल ने इस संबंध में आदेश व अधिसूचना जारी की है। जिसमें उल्लेख किया है कि पूर्व में राज्‍य शासन की ओर से महावीर जयंती का अवकाश 4 अप्रैल घोषित किया था। लेकिन जैन धर्म गुरुओं की अनुशंसा पर अब महावीर जयंती के अवकाश की तारीख बदलकर 4 की बजाए 3 अप्रैल कर दी गई है। क्‍योंकि देशभर में जैन समुदाय 3 अप्रैल को ही महावीर जयंती मना रहे है। जारी अधिसूचना के अनुसार पूर्व में घोषित 4 अप्रैल 2023 का अवकाश निरस्‍त कर दिया है। महावीर जयंती का शासकीय अवकाश अब सोमवार 3 अप्रैल 2023 को रहेगा।

Top