logo

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूखंड आवंटन की मांग को लेकर महिलाओं ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमच। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित होने वाले 144 मकान की जमीन पर प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को आवंटित कर ने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के भूखंड हितग्राहियों को उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं जिसको लेकर आज महिलाएं कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूखंड आवंटन किए जाने की मांग की गई ज्ञापन में बताया गया कि 29 नवंबर 2016 में मुख्यमंत्री योजना के तहत हम लोगों से नगर पालिका द्वारा राशि जमा करवाई गई थी और और समय-समय पर नगर पालिका द्वारा मांगी गई राशि किस्तों के रूप में भी जमा कराई गई परंतु बाद में उक्त भूमि पर मेडिकल कॉलेज आवंटित कर दिया गया जिसके कारण हम गरीबों के लिए बनाई गई योजना और हमारे सपनों पर वज्रपात हुआ है और हमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित होने वाले 144 मकान की जमीन पर से अचानक बेदखल कर उसके स्थान पर मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना की जा रही है महिलाओं ने ज्ञापन में मांग की है कि हमें नगरपालिका से हमारी जमा राशि नहीं चाहिए परंतु गरीब और बेघर लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराए जाएं ताकि हम लोगों के सपने भी साकार हो सके। वर्तमान में नगर पालिका द्वारा हम से ली गई राशि लोटा ने की प्रकिया की जा रही है हमे राशि लौटाने की बजाए योजना के तहत मकान बना कर दिए जाए।

 

Top