logo

जिले के 600 पुलिस कर्मी के साथ नवागत एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च,महाअष्टमी पर भादवा माता में की गई सुरक्षा व्यवस्था

नीमच। रामनवमी चल समारोह और महा अष्टमी को लेकर नवागत एसपी अमित कुमार तोलानी के नेतृत्व में नीमच सिटी क्षेत्रों में जिले के 600 पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही मालवा की वैष्णो देवी महामाया भादवा माता आरोग्य स्थल पर मेला एव महा अष्टमी पर आने वाली भीड़ को देखते हुए अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था भी की गई। एसपी अमित कुमार तोलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाअष्टमी और रामनवमी को लेकर स्पेशल सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिले के 600 पुलिस फोर्स के साथ आज नीमच सिटी क्षेत्र रामनवमी चल समारोह स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है इसके साथ ही महामाया भादवा माता में अष्टमी पर्व और मेले को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसमें भादवा माता में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, वाहन पार्किंग, हवन स्थल सहित अन्य स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है भादवा माता में चलीत फोर्स के साथ फिक्स पॉइंट भी लगाए गए हैं। मंदिर व्यवस्था को हमने तीन भागों में बांटा है मंदिर के मुख्य परिसर,कंट्रोल रूम,चिकिस्ता व्यवस्था,फायर कंट्रोल,ट्रैफिक व्यवस्था ओर विकलांगो को लाने लेजाने वाले मार्ग पर फोर्स तैनात किए गए है। इस दौरान एसपी अमित कुमार तोलानी नायब तहसीलदार पिंकी साठे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते डीएसपी विमलेश उइके सहित सभी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Top