नीमच। शासन की हितग्राही योजना के तहत 30 मार्च गुरुवार को नीमच सिटी स्थित वार्ड क्रमांक 6 में लाड़ली बहना योजना के फार्म भरे गए। शासन व नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही शिविर में अपना सहयोग दिया। शिविर में आने वाली महिलाओं के लाड़ली बहना योजना के तहत फार्म भरने में सहयोग किया। करीब 60 फार्म एकत्रित हुए। जिनमें से 40 फार्म को ऑनलाइन अपलोड किया। अन्य फार्म में आवश्यक कमियों को दूर करने के लिए हितग्राहियों को समझाया। इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष रवि गोयल, मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, वार्ड प्रभारी गुरु प्रकाश यादव व कम्प्यूटर ऑपरेटर छोटू हुसैन मौजूद रहे।