नीमच। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन नीमच के सहयोग से श्री राम नवमी के पावन अवसर पर मालवा की वैष्णो देवी महामाया श्री भादवा माता मंदिर परिसर नीमच में श्री राम केंद्रित भजन गायक लोक गायक एवं समूह नृत्य का आयोजन किया गया श्री राम नवमी के अवसर पर आयोजित प्राकट्य पर्व में शिव कुमार यादव एवं साथी भोपाल द्वारा लोक गायन सन्नारी शर्मा व साथी मंदसौर के दल द्वारा श्रीराम केंद्रित समूह नृत्य एव ग्वालियर के भजन गायक अंशिका चौहान मीरा वैष्णव द्वारा भजनों की प्रस्तुतिया दी गई। इस दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा एसडीएम ममता खेड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।