logo

सेवानिवृत्ति पर श्री खान को समारोहपूर्वक दी विदाई  

सिंगोली नगर परिषद में थे राजस्व प्रभारी
 
सिंगोली (निखिल रजनाती)। नगर परिषद सिंगोली में प्रभारी राजस्व के पद पर 36 वर्षों से निरंतर सेवाएं प्रदान कर 31 मार्च शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन  (भायाजी बगड़ा), उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद जैन पार्षद कमलकुमार शर्मा, राजेश भंडारी, सुनील सोनी, लेखापाल कपिल राजावत सहित परिषद कर्मचारियों ने अब्दुल फारुख खान को चौकीदार पद से लेकर लेखापाल के पद तक की 36 वर्षों की बेदाग सेवाएं पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर परिषद कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने श्री खान का माला पहनाकर साफा बांधकर और साल श्रीफल देकर आत्मीय सम्मान किया।सम्मान समारोह के  दौरान परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया बगड़ा ने कहा कि अब्दुल फारुख खान ने अपने सेवाकाल के दौरान किसी का चाहे वह छोटा या बड़ा कार्य हो किसी को नाराज नहीं किया पार्षद से लेकर नगर की जनता ने जो भी कार्य दिखाया उसे पूरी ईमानदारी के साथ किया, उनकी कार्य करने की शैली से सभी कर्मचारियों को प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो।श्री बगड़ा ने खान के उज्जवल भविष्य की कामना भी की और आशा व्यक्त की कि जब भी परिषद को श्री खान की सेवाओं की आवश्यकता होगी उन्हें याद किया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद जैन में श्री खान के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उनके स्वस्थ और सुखी जीवन के लिए कामना की और कहा कि चौकीदार के पद से लेकर लेखापाल के पद तक 36 वर्ष के अपने सेवाकाल में श्री खान ने निष्कलंक कार्य जो उन्होंने नगर के लिए किए हैं वह प्रशंसनीय है और हमेशा याद रहेंगे। उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने कहा कि खान से 25 वर्षों से निरंतर संपर्क के दौरान उन्हें एक भाई की तरह सम्मान मिला उसके लिए वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे और कहा कि श्री खान ने नगर के नागरिकों की पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ सेवा की जो हमेशा सराहनीय रही वे अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग थे और आगे भी परिषद को जब उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगी वे प्रदान करते रहेंगे और सेवानिवृत्ति के पश्चात समाज सेवा और नगर मैं जनहित के कार्यों में अपनी भागीदारी निभाते रहेंगे इस अवसर पर अब्दुल फारुख खान ने सभी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे जनता के कार्य व्यवहारिकता और ईमानदारी के साथ करें ताकि किसी को कोई परेशानी न हो कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्य ही हमेशा जनमानस में याद किए जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान परिषद के दिलीप शर्मा, सोनू तिवारी, मंगल सोनी, आशीष कोठारी, वंदना शर्मा, विष्णु सोनी, दशरथ व्यास, सचिन टाक, आरिफ मैव सहित पार्षद प्रतिनिधि और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Top