नीमच।आम आदमी पार्टी की पंचायत चुनाव को लेकर लोकसभा कार्यालय पर रणनीतिक बैठक संपन्न हुई ,जिसमे पंचायत चुनाव की रणनीति बनाई गई ,उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।बेठक के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए आप के क्षेत्रीय संघठन सचिव नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया की मीटिंग में सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया है की आम आदमी पार्टी अपने अधिकृत उमीदवारो के लिए चुनाव पुरे दमखम से बिना मतदाताओं को लालच दिए सुशासन के नाम से चुनावी क्षेत्र में प्रचार करेंगी एवं जंहा जंहा आप के उमीदवार खड़े नहीं हुए है वंहा वंहा पर जो प्रत्याक्षी बिना मतदाताओं को लालच दिए चुनाव लड़ेंगा उसका समर्थन करेंगी।आप का मुख्य उदेश्य है की हम राजनीती को बदलने आये है राजनीती करने नहीं। आप के साथी सम्बंधित चुनावी क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर पार्टी की विचारधारा एवं दिल्ली के विकास मॉडल को मतदाताओं के सामने रखकर आप के अधिकृत प्रत्याक्षी को विजय बनाने की अपील करेंगी। आप बिना बाहुबल एवं धनबल के चुनावी दंगल में अपना चुनाव प्रचार कर अपने उम्मीदवारों को मतदाताओं के सहयोग से विजयश्री दिलवाएंगी,बेठक में जिलाध्यक्ष अशोक सागर चंद्रेश सेन ,नंदकिशोर पाटीदार , नोंदराम धनगर,उदेराम चौहान ,सुरेन्द्रसिंह चुण्डावत , जाबिर हुसैन खान ,लविश कनोजिया ,गुड्डीबाई यादव ,रमेश यादव ,राजिंदरकौर,लक्ष्मीनाराण तोतला,बालचंद वर्मा अभिषेक सोलंकी ,मोतीलाल धनगर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।