सिंगोली(निखिल रजनाती)। आज 01 अप्रेल शनिवार को मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रमोद जैन के आदेशानुसार वार्ड 07 कबूतर खाने चौराहे पर लाड़ली बहना योजना के विशेष कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें पात्र महिलाओं का पंजीयन किया गया।सीएमओ के अनुसार महिलाओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए हर वार्ड में आदेशानुसार कैम्प का आयोजन होगा।आयोजन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद जैन एवं कर्मचारी दशरथ व्यास,हरीश तिवारी,मंगल सोनी,सचिन टांक,लोकेश टेलर,राहुल आदि उपस्थित रहे।