सिंगोली(निखिल रजनाती)। पुरानी पेंशन बहाली योजना को लेकर कल 2 अप्रेल रविवार को गांधी वाटिका नीमच में प्रातः 11:30 बजे जिले से सभी एनपीएस कर्मचारियों-अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन एनएमओपीएस संघ के बैनर तले रखा गया है जिसमें नीमच जिले में शामिल सभी विभागों के संगठनों की आवश्यक बैठक बुलाई गई है जिसमें आगामी कार्ययोजना तैयार की जावेगी एवं एनएमओपीएस की नवीन कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जावेगा।पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने हेतु आगामी 16 अप्रैल 23 को जिला स्तरीय ज्ञापन संवैधानिक मार्च निकालकर जिला मुख्यालय पर सौंपा जाएगा।जिला प्रभारी समरथ गिरी गोस्वामी ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि कल प्रातः गांधी वाटिका नीमच में आयोजित बैठक में सम्मिलित हों।